संस्थापक अध्यक्ष संजय पण्डित पाराशर को सनातन हिन्दू रत्न सम्मान से अलंकृत किया

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा श्री धाम वृंदावन में परिक्रमा मार्ग पर स्थित ललिता आश्रम में हुए भव्य दिव्य सफ़ल आयोजन में सनातन हिन्दू संस्कृति सम्मेलन में पधारे विभिन राज्यों से अतिथियों का सम्मान किया गया,सभी ने मंच से एक मत होकर हिंदू बनने के अपील की गई,सभी ने एक जुट होने की शपथ ली,इस अवसर पर अंतरास्ट्रीय कट्टर हिंदू भागवत प्रवक्ता ठाकुर देवकी नंदन जी का भी सहभागी बने,सभी संत शिरोमणि उपस्थित रहे,इस अवसर पर श्री राधा रानी रोटी कपड़ा बैंक के संस्थापक अध्यक्ष संजय पण्डित पाराशर को सनातन हिन्दू रत्न सम्मान से सुशोभित किया गया। संजय पंडित पाराशर हमेशा से निर्धन गरीबों की निरंतर सेवा करते आ रहे हैं। और कोरोना जैसी भयंकर महामारी में भी पाराशर ने गरीबों की सेवा में अग्रणी भूमिका रही। इस अवसर पर,जोगेंद्र शर्मा, बिहारी लाल वशिष्ठ, ईश्वर चंद्र रावत, विष्णु शर्मा,संजय हरियाणा, दिनेश शर्मा, राजेश पाठक, श्याम शर्मा,अर्जुन शर्मा,सतीश अग्रवाल, शैलेन्द्र शर्मा, आदि हजारों की संख्या में हिंदू मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!