जिला कलेक्टर पुरोहित ने राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक

रिपोर्ट- कैलाश गिरी गोस्वामी, नागौर :
राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं से अपडेट रहने व इसकी जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता से जिले में विद्युत वितरण की स्थिति की जानकारी ली तथा बकाया विद्युत कनेक्शन, जीएसएस की आधारभूत संरचनाओं, भूमि आवंटन, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए बजट घोषणा 2024-25 के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिले में स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में सड़क निर्माण की समस्याएं मिल रही है, वहीं कहीं सड़क निर्माण में बाधा डालने की भी शिकायतें प्राप्त होती है। इस प्रकार सड़क निर्माण में बाधा डालने वाले लोगों को पाबंद करें तथा बारिश में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की सूची बनाकर उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियो को नगरपरिषद अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र में टूटी सड़कों की स्थिति जांचकर उनकी समय पर मरम्मत करवाने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में आयुष्मान कार्ड के वितरण की स्थिति जानी तथा आयुष्मान कार्ड की योजना का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए ई-केवाईसी अपडेट की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में संचालित सभी चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारियों के लिए बरती जाने वाले आवश्यक सावधानियां एवं उपचार की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएं।

इसके लिए उपखंड स्तर तक प्रयास करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए छात्रावास में आवास की व्यवस्था सुदृढ़ करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास तथा महिला अधिकारिता विभाग से उड़ान योजना की जानकारी लेते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अध्यापकों के रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध करवाने, जिले में संचालित सभी स्कूलों में टॉयलेट, मिड डे मील, लाइब्रेरी, आईसीटी लैब आदि का उपखंड स्तरीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने, विद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में मदिरा विक्रय पर पाबंदी लगवाने तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने, विद्यालय के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू निषेध घोषित करने तथा विद्यालय में प्रहरी क्लब का गठन करने के निर्देश दिए।


जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से फसल बीमा क्लेम के वितरण तथा लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा खरीफ फसल बुआई 2024 पर भी विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिला कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से डीआईएलआरएमपी की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए ऑनलाइन नामांतरण, पेंशन प्रकरण, निलंबित कर्मचारियों का विवरण, सीमा ज्ञान एवं पत्थरगढ़ी, पीएम किसान निधि योजना आदि की जानकारी लेते हुए राजस्व अभियोगों के वर्षवार विचाराधीन प्रकरणों की समीक्षा की।

बैठक के अंत में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंपालाल जीनगर ने सभी अधिकारियों से राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले परिवादों को प्राथमिकता से लेते हुए उनका उचित समाधान समय पर करवाएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!