रिपोर्टर प्रमोद कुमार यादव छून्ना
इंदरगढ़ कन्नौज :
ब्लॉक हसेरन की ग्राम सभा टिकरी कालसन की ग्रामसभा लेलेपुर ग्राम में बने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र मैं निर्माण के बाद ताले लगे हुए हैं| उपकेंद्र में कभी भी कोई कर्मचारी अधिकारी उपस्थित नहीं होता है| उपकेंद्र पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है| प्राप्त विवरण के अनुसार विकासखंड हसेरन की ग्राम सभा टिकरी कालसन की ग्राम सभा लेलेपुर में बने हुए प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बाद ताले लगे हुए है| जिस पर दवाई के नाम पर अधिकारी द्वारा ग्रामीण को एक टैबलेट तक नहीं दी गई है| इसी ग्राम के रहने वाले शिव सिंह यादव दयाराम कठेरिया सत्यनारायण कठेरिया का कहना है कि उपकेंद्र बने 10 वर्ष बीत गया है लेकिन कर्मचारी व अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है| जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई अधिकारियों से की और प्रधान से की लेकिन शिकायत का कोई असर अधिकारियों पर नहीं पड़ा है|इस उप केंद्र के गेट के सामने पानी भरा हुआ है और मैन गेट के सामने कूड़े के देर भी लगे हुए हैं| जिससे उपकेंद्र तक जाने का रास्ता भी बंद पड़ा हुआ है| ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी उपकेंद्र को जल्द ही संचालित करें और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करें| जिससे कि हम ग्रामीणों को उपकेंद्र में उपचार मिल सके |