मकान डहने से एक बुजुर्ग की मौत और चार बकरियां ने दम तोड़ा


रिपोर्टर प्रमोद यादव छुन्ना :
इंदरगढ़ कन्नौज विकासखंड हसेरन की ग्राम सभा टिकरी कालसन की ग्राम सभा में त्रिलोकपुर गांव में एक मकान अचानक गिर जाने से एक बुजुर्ग व चार बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई| प्राप्त विवरण के अनुसार थाना इंदरगढ़ के अंतर्गत ग्राम त्रिलोकपुर मैं भारी बरसात के कारण रात्रि 1:00 बजे अचानक गिर जाने से राम औतार पाल (70) पुत्र सोबरन लाल पाल की मलबे में दबाकर मौत हो गई और इसी मकान में 11 बकरियां बंधी हुई थी जिनमे 7 बकरियों को बचाया जा सका और चार बकरियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई| वहां पर मौजूद राम औतार के नाती संदीप ने बताया शाम को भारी बारिश हुई जिस कारण मकान के चारों तरफ पानी भर गया था| मकान कई वर्ष पुराना था दीवारे पक्की थी लेकिन पैसे के अभाव मे लेटर नहीं पढ़ पाया था छत मिट्टी से डाली गई थी|

उसी मकान में हमारे बाबा खाना खाकर लेट गए और उसी मकान में बकरियों को भी बंद रखा था रात 1:00 करीब बहुत जोरों की आवाज हुई लोग कुछ समझ पाते तब तक मकान पूरी तरह से गिर गया था| यह देखकर घर में कोहराम मच गया घर के सारे लोग मलवा हटाने में लगे शोर सुनकर गांव के लोग बचाव कार्य में लग गए लेकिन बाबा को जब तक मालवा से निकल गया तब तक बाबा की सांस थम चुकी थी और ग्रामीणों ने जब तक मलवे से निकलना शुरू किया तब तक 11 बकरियां में चार बकरियां दम तोड़ चुकी थी ग्रामीण ने 7 बकरियों को जीवित निकाल लिया बाबा की मौत होने से परिवार का बहुत बुरा हाल हो गया मकान गिरने की सूचना पाते ही इंदरगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची सीओ एसडीओ लेखपाल आदि लोग मौके पर पहुंच गए और पूरे मकान का जायजा लिया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जबकि नाती संदीप पाल का कहना है मेरा परिवार बहुत ही गरीब है कई बार प्रधान से प्रधानमंत्री आवास के लिए कहा गया| लेकिन प्रधान की तरफ से मुझे आवास नहीं दिया गया अगर आवास दिया जाता तो बाबा जर्जर मकान में ना लेटते और शायद उनकी जान बच सकती थी और समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अंशु पाल ने परिवार से मुलाकात की परिवार को सत्तबाना दी कहा कि पार्टी इसतर से जो भी मदद होगी वो हम करेंगे और पूरे परिवार की संभव मदद करने के लिए हमारी पार्टी तैयार है पूरे परिवार में मातम जैसा माहौल बना हुआ है |आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती है|

Leave a Reply

error: Content is protected !!