ब्रज के विकास एवं अपने ऊपर पुलिस कार्यवाही के कुचक्र के विषय में दिनेश शर्मा को अपना लिखित पक्ष रखने के लिए मुख्यमंत्री जी से मिलवाया जाए: न्यास

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की बैठक मधुबन स्थित ध्रुव नारायण मंदिर पर आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से न्यास के पदाधिकारी ने एक स्वर होकर श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष हिंदूवादी दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने एवं अपनी बात रखने की मांग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी भगवान श्री कृष्ण की पावन जन्मभूमि पर पधार रहे हैं वह संपूर्ण भारतवर्ष के हिंदुत्व छवि के सबसे लोकप्रिय शख्स एवं परम कृष्ण भक्त हैं इसलिए पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के कृष्ण भक्त श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के मुख्य हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा को संघ एवं भाजपा के पदाधिकारी व प्रशासन मुख्यमंत्री से मिलने की व्यवस्था करें ताकि वह अपने द्वारा ब्रज के विकास, तथा अपनी वेदना को पत्र के माध्यम से स्वयं अपने हाथों से सौप सके हमें उनकी सुरक्षा की परम आवश्यकता है प्रशासन आज तक दिनेश शर्मा को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सका यह सब प्रश्न यक्ष प्रश्न बनकर सामने हैं

श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय योगी आदित्यनाथ को मे
भगवान का अवतार मानता हूं, वह हनुमान जी के अवतार हैं आज संपूर्ण भारतवर्ष में उनसे बड़ा कोई हिंदुत्व का चेहरा नहीं है
मेरी प्रबल इच्छा है कि मैं उनसे मिलकर संपूर्ण ब्रज के उत्थान एवं विकास में अपनी सहभागिता देते हुए उनको एक पत्र सौप कर उनका ध्यान आकर्षित कराते हुए यह बताउ की किस प्रकार से श्री कृष्ण जन्मभूमि का पक्षकार होने के नाते, भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण कि जब तक जन्मभूमि की जगह से इस्लामिक इमारत को नहीं हटाया जाता इस लड़ाई को लड़ता रहूंगा मुझे समय-समय पर प्रशासनिक कुचक्र के तहत याचनाएं दी जाती हैं, उनसे मिलकर मैं अपनी वेदना रखना चाहता हूं और भगवान श्री कृष्ण की पावन नगरी को और अधिक भव्य बनाया जा सकता है पानी के निकास एवं ब्रज के सर्वांगीण विकास को और अधिक तेजी से किस प्रकार किया जा सकता है वह संपूर्ण भारतवर्ष के सबसे बड़े सुबे के मुखिया हैं वह मेरी बात पर ध्यान अवश्य देंगे ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है आचार्य बलराम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी संत उपासक भी हैं वह समय-समय पर ब्रज की प्रसिद्ध संतों से मिले हैं इसलिए परम आवश्यक हो जाता है श्री कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा को जो अन्न त्याग कर भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की लड़ाई लड़ रहे हैं उनकी मुलाकात परम आवश्यक है जिससे वह अपनी वेदना लिखित पत्र के माध्यम से उनके सामने रख सके आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि जो व्यक्ति नंगे पर रहकर हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाता हो ऐसे परम त्यागी व्यक्तित्व को मुख्यमंत्री जी को मिलना चाहिए
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी शर्मा, राष्ट्रीय सचिव जयराम शर्मा, महानगर अध्यक्ष, ठाकुर नरेश सिंह मधुबन महंत हरिदास बाबा, आदि रहे बैठक का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने किया

बैठक में मुख्य रूप से, डॉ जमुना देवी शर्मा, महीला जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा, प्रदेश सचिव राजेश कृष्ण शास्त्री, महानगर महामंत्री राहुल गौतम, मोहनदास बाबा, रामदेव यादव, लखबीर सिंह बघेल, केदार पहलवान, अष्टयाम बैरागी, ठाकुर सूरजमल, गंभीर बघेल, महेश भट्ट, आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

error: Content is protected !!