सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन कल तक


प्रेस रिपोर्टर कैलाश गिरी गोस्वामी नागौर :
नागौर,: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नागौर के उपनिदेशक प्रशिक्षण हीरालाल गोठवाल ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नागौर एवं जिले की समस्त सरकारी आईटीआई में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 है।
इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकता है आवेदन पत्र का प्रिंट में योग्यता दस्तावेज की प्रतिलिपि 29 अगस्त 2024 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नागौर में जमा करवानी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को संस्थान स्तर पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी उसके पश्चात निर्धारित फीस जमा करवाकर प्रवेश लिया जा सकता है 1 सितंबर 2024 तक 14 वर्ष या इसे अधिक आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। महिला अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षण निःशुल्क होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!