मथुरा सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह :
मथुरा। फरह के गांव पिंगरी, मेघपुर , बड़ौदा, मिर्जापुर, मखदूम, खैरट, दौलतपुर ,फतिहा ,शाहपुर , नगला फुंसियां,सलेमपुर ,परखम के सैकड़ों लोगों की कूटू के आटे से बने पकोड़े खाने से तबियत बिगड़ी । कम से कम दो दर्जन लोगों को जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया,12 लोगों को सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। और कुछ लोगों को आगरा के एस एन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस खबर को सुनकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।दर्जन भर गांव के लोग हुए फूड पोइजिंग के शिकार हुए रात भर मरीजों को लाती रही सरकारी एंबुलेंस ।
दर्जन भर गांव में रात भर बजते रहे एंबुलेंस और प्रशासन की गाड़ियों के हूटर । स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डी एफ ओ धर्मेंद्र प्रताप ,सी एफ एस ओ योगेंद्र प्रताप ,ने फरह में डेरा डाला एक दुकान को शील बंद किया गया वहीं दो दुकानों से लिए गए मसाले और कुट्टू आटे के सैंपल।