करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :
कोई भी योजना सिर्फ कागजों पर संचालित नहीं होनी चाहिए बल्कि किया गया कार्य धरातल पर भी नजर आना चाहिए : जिलाधिकारी
फिरोजाबाद l जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में नगर निगम द्वारा जनपद में कराए गए कार्य और उनके द्वारा संचालित कार्यों के विषय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि नगर निगम फिरोजाबाद में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में पूरे देश में 3 लाख से 10 लाख की आबादी वाले केटेगरी के शहरों में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने कहा की जगह-जगह वायु गुणवत्ता मानक यंत्र लगाए जाएं, जिससे कि वायु की शुद्धता के विषय में जानकारी भी प्राप्त हो सके और नागरिकों को इस संबंध में जानकारी भी देकर उन्हें सचेत भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि इंटरलॉकिंग और वृक्षारोपण का काम नगर निगम में पूरी गुणवत्ता के साथ हो आप सबके द्वारा किए गए कार्यों में गुणवत्ता दिखाई देनी चाहिए, क्योंकि इसका सीधा लाभ नागरिकों को प्राप्त होना है। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना सिर्फ कागजों पर संचालित नहीं होनी चाहिए, बल्कि किया गया काम धरातल पर भी नजर आना चाहिए। हर अधिकारी मौके पर जाकर कार्यों को देखें और परखे। उन्होंने एस0टी0पी0 प्लांट के बारे में नगर आयुक्त से जानकारी ली कि जनपद में एस0टी0पी0 संचालित है कि नहीं जिस पर नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सोफीपुर में एस0टी0पी0 प्लांट लगा है और साथ ही पूरे तरीके से संचालित भी है। साथ ही नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मियांवाकी पद्धति से वृक्षारोपण का कार्य भी जगह-जगह कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सी0एम0 ग्रिड योजना के तहत चल रही सड़कों के निर्माण के विषय में सभी संबंधितों को जानकारी प्राप्त करने को कहा कि इस योजना में चिन्हित सड़कों पर दोनों तरफ पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ के साथ-साथ उचित डिवाइडर बनाए जाएंगे और सड़क के किनारे या डिवाइडर पर हरियाली होगी।
इसलिए इस योजना के विषय में संबंधित अधिकारी जानकारी प्राप्त करें और जनपद में भी इस योजना के अनुरूप सड़कों का निर्माण कराये, जिससे जनपद में न केवल सड़कों की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि हरियाली से वायु की गुणवत्ता भी सुधरेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे जरूरी है शहर में ड्रेनेज सिस्टम सही हो, जिससे कहीं भी पानी का ठहराव ना हो इससे शहर स्वच्छ और बीमारीयुक्त बनेगा। इस अवसर पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एक्स0ई0इन0, ए0ई0 व जे0ई0 और पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।