ठाकुर जी के जन्म की बधाई में सेवायतों ने लुटाए टॉफी, बिस्कुट और खिलौने
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा।वृंदावन,नगर के सप्त देवालयों में से विशेष ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर ठाकुर जी का मंदिर के सेवायतों के द्वारा पंचामृत से महाभिषेक किया गया। पंचामृत में दूध, दही, घी, शक्कर, गंगाजल एवं विभिन्न मेवाओ के मिश्रण से ठाकुर जी का भव्य अभिषेक किया गया। ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में समस्त आयोजन मां गोसाई आचार्या तरूलता गोस्वामी के सानिध्य में मनाया गया।
विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर दिव्य भव्य महाभिषेक का आयोजन हुआ है। जिसमें ठाकुर जी को पंचामृत से अभिषेक किया गया है।
वही मंदिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि प्राचीन परंपरा के अनुसार राधा दामोदर मंदिर में प्रातः कालीन बेला में ही ठाकुर जी का महा अभिषेक किया जाता है। क्योंकि ठाकुर राधा दामोदर लाल एक बालक के रूप में मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान है और बालक को देर रात में उठाकर उसको नहलाना उचित नहीं होता है। इसी को मानते हुए हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ ठाकुर जी का प्रातः कालीन बेला में ही अभिषेक होता है।
साथ ही मंदिर के सेवायत आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों किए जा रहे हैं। जिसमें प्रातः कालीन बेला में ठाकुर जी का महाभिषेक, छप्पन भोग दर्शन एवं संध्याकालीन बेला में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस उत्सव के साक्षी बनने के लिए दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु मंदिर परिसर में दर्शन करने आए हैं।