ब्यावरा के के.सी.कॉन्वेंट हाई स्कूल में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन

रामदयाल लोधा
न्यूज़ लाईन नेटवर्क खिलचीपुर
:

जिसमें विद्यालय के नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी का रूप धारण किया। विद्यालय के संचालक इन्दरसिंह लववंशी ने बड़े श्रद्धाभाव से सभी का तिलक माला से पूजन कर आशीर्वाद लिया और आरती कर कार्यक्रम को को सुचारु रूप से शुरू किया।संचालक लववंशी ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी को कर्म पर अडिग रहकर काम करने की शिक्षा दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।पूजन आरती के बाद मटकी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ कक्षा यूकेजी से बड़े ही हर्ष उल्लास भरे वातावरण में हुआ जो कक्षा दसवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।मटकी फोड़ कार्यक्रम रोमांस का अंतिम पड़ाव तब समाप्त हुआ जब कक्षा 4th की छात्रा कुमारी सिवानी वर्मा ने श्री कृष्ण बन अपने प्रहार से मटकीं को थोड़ा और तालियां बटोरी।प्रतियोगिता का दूसरा रोमांच कक्षा 10वीं के छात्र सोहम लववंशी ने बड़े ही सहज तरीक़े से मटकी को फोड़कर दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम और दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय की ओर से 211 ₹ और 111₹ और तीसरे स्थान पर 51₹ की राशि विद्यालय के द्वारा का नक़द पुरस्कार दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ़ तथा छात्र संघ का विशेष सराहनीय योगदान रहा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के उपप्राचार्य श्री सुरेन्द्र कुशवाहा तथा शिक्षिका कुमार कीर्ति राजपूत ने किया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!