_मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक सितंबर को जिले के दौरे पर आने की संभावना है। हालांकि अभी अधिकृत कार्यक्रम तो नहीं आया है लेकिन लखनऊ से संकेत मिलते ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।_
संवाददाता राजन जायसवाल सोनभद्र ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक सितंबर को जिले के दौरे पर आने की संभावना है। हालांकि अभी अधिकृत कार्यक्रम तो नहीं आया है लेकिन लखनऊ से संकेत मिलते ही जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। इस दौरान वह संत कीनाराम पीजी कॉलेज परिसर में संत कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रस्तावित आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है।
मंगलवार को डीएम डॉ0 बी0एन0सिंह-एसपी डॉ0 यशवीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संत कीनाराम पीजी कॉलेज परिसर में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हेलीपैड, पार्किंग, सभास्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा पहलुओं पर छानबीन की। वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 गोपाल सिंह से मिलकर पूरे प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी ली और परिसर में हैलीपेड के निर्माण, वाहनों की पार्किंग, वीआईपी दीर्घा और सुरक्षा प्रबंध के बारे में जाना।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को उरमौरा से कॉलेज तक आने वाली सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश दिया साथ ही राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल लोढ़ी को रंग-रोगन कर बेहतर बनाने के निर्देश दिए।इस दौरान सीडीओ सौरभ गंगवार, एसडीएम प्रमोद तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।