जन सुराज पार्टी का संविधान बनाने के लिए जनता से मांगे जा रहे हैं सुझाव

रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली
:

जन सुराज अभियान 2 अक्टूबर को दल बनने जा रहा है। दल के संविधान निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।संविधान निर्माण के लिए बनाई गई संविधान सभा के सदस्य जन सुराज के सभी संस्थापक सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज हाजीपुर प्रखंड के साथ वैशाली जिले में संविधान सभा के बैठक की शुरुआत की गई। इस बैठक मे हाजीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के संस्थापक सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में संविधान समिति के सदस्य रामानंद गुप्ता, लालदेव कुशवाहा एवं डॉ. विनय पासवान संयोजक सह संविधान समिति सदस्य ने सभी से जन सुराज के संविधान के प्रारूप जैसे दल का नाम ,चुनाव चिन्ह ,पार्टी का संचालन,चुनावी प्रक्रिया इत्यादि पर होगों से सलाह लिया एवं बहुमत के आधार पर प्राथमिकता को नोट किया। कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी, सुधीर शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण भगवान् सोनी,राकेश रंजन, मंजु रविदास, हाजीपुर अनुमंडल महिला अध्यक्ष श्वेता पांडे,हाज़ीपुर अनुमंडल उपाध्यक्ष मोनीश ज़ीशान, महुआ अनुमंडल महिला अध्यक्ष पिंकी कुमारी, मुख्य प्रवक्ता दर्शन दास, राजेश ठाकुर, गौतम सहनी,दिलीप पासवान सरपंच,चिक्कू कुमार सहित सैकड़ो साथी के साथ के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित हुए । इस अवसर पर
हाजीपुर नगर निवासी वैशाली जिला की प्रखर नेत्री एवं विश्वकर्मा महासभा की प्रधान संयोजक श्रीमती मीना शर्मा जी जनसुरज मे शामिल हुई जिन्हें संगठन के पदाधिकारीयों ने अंग वस्त्र भेंट कर संगठन की सदस्यता दिलाई और जनसुराज में शामिल होने की बधाई दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!