जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल में विज्ञान गतिविधि कार्यशाला का हुआ आयोजन

करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :

सिरसागंज :- जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में राज्य मीडिया समन्वयक, ब्रज प्रान्त अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय के निदेशक संजय शर्मा के संयोजन में विज्ञान की गतिविधियों के आयोजन के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज के प्रबंधक देव शरण आर्य द्वारा की गई।
इन्सपायर अवार्ड योजना के सह नोडल अधिकारी एवं वीवीएम के राज्य मीडिया समन्वयक, ब्रज प्रान्त अश्वनी कुमार जैन ने सभी को इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि इन्सपायर अवार्ड की वेबसाइट पर जाकर सर्वप्रथम स्कूल को रजिस्ट्रेशन करना है, उसके उपरान्त कक्षा 6 से कक्षा 10 के 05 विद्यार्थियों के विचारों को ऑनलाइन प्रेषित करना है, इसके साथ ही उन्होंने वीवीएम की परीक्षा के विषय में भी बताया।
देवशरण आर्य ने बताया कि इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन कराने के साथ वीवीएम के पहले स्तर की परीक्षा दिनाँक 23 अक्टूबर 2024 और 27 अक्टूबर 2024 है एवं परीक्षा का तरीका ऑनलाइन है। परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक 90 मिनट का होगा। छात्र केवल एक बार ही लॉग इन कर सकेंगे। इसके परिणाम की घोषणा 15 नवंबर, 2024 को होगी। इस परीक्षा का शुल्क व्यक्तिगत रूप से या स्कूल के माध्यम से पंजीकरण कराने वाले छात्रों को दो सौ रुपये का शुल्क देना होगा। छात्र अधिक जानकारी https://vvm.org.in पर कर सकते हैं।
संजय शर्मा ने सभी विद्यालय के निदेशको के साथ विद्यार्थी विज्ञान मंथन के ब्रोशर का विमोचन करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में स्कूल एसोसिएशन सिरसागंज के अध्यक्ष दिलीप जादौन,अमेजिंग वर्ल्ड के निदेशक अंशुल खंडेलवाल, लिटिल लैम्प्स स्कूल के प्रबंधक रजनीश यादव, ब्राइट स्कॉलर एकेडमी के इन्द्रपाल सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज अवस्थी, आकाश सिंह, स्वाती सिंह एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!