स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा :
मैनपुरी।कुर्रा थाना क्षेत्र में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई मौत।महिला के जेठ ने सरहज पर गलत दवाई दिलवाने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है की दवाई खाने के बाद ही उसकी हालत बिगड़ी जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव नैनसुख का है।
यहां के रहने वाले रामदत्त की पत्नी प्रियंका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है प्रियंका को काफी सालों से कोई बच्चा नहीं हो रहा था। इसके इलाज के लिए उसकी सरहज कहीं पर ले गई। जिसे किसी ने रुखाडी दवा खिला दी। दवा खिलाने के बाद ही प्रियंका लगातार बीमार रहने लगी और उसी दवा के कारण उसकी बीमारी के दौरान मौत हो गई।
मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में मातम छाया है।