रामदयाल लोधा
न्यूज़ लाईन नेटवर्क खिलचीपुर :
सारंगपुर । नगर में नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास को लेकर कलेक्टर को दिए पत्र तथा राज्य शासन द्वारा घोषित अधिसूचना के बाद नगर में कई प्रकार की चर्चा आम हो रही हैं। मामला थमा भी नही था की एक और नगर पालिका से संबंधित मामला सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहा हैं।
गुरुवार को सारंगपुर नगर पालिका में जांच करने पहुंचे एसडीएम संजय उपाध्याय सीएमओ कक्ष में पहुंचे । दोनों के बीच कहा सुनी हुई थोड़ी देर बाद दोनों कार्यालय के बाहर आए और सीएमओ द्वारा एसडीएम पर राशि मांगने का आरोप लगाते हुए कई तरह की चर्चाएं की जो प्रत्येक्ष दर्शियों ने सीएमओ एवं एसडीएम के बीच हुई चर्चा को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आग की तरह फैली खबर नगर में फिर चर्चा का विषय बन गई।इधर सीएमओ एल एस डोडिया अपने अधीनस्थ अमले के साथ थाने पहुंचे काफी देर तक थाने में एसडीओपी अरविंद्र सिंह थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा से घटना का विवरण देते रहें अंत में आवेदन देकर निकल गए।आवेदन में क्या दिया क्या लिखा इसकी जानकारी सीएमओ एलएस डोडिया एवं एसडीओपी के अलावा किसी को नही है।
घटना को लेकर थाने से बाहर आते समय सीएमओ से उपस्थित मीडिया कर्मियों ने चर्चा की तो उन्होंने किसी भी तरह का कोई जवाब नही दिया।इधर एसडीओपी सारंगपुर से घटना को लेकर मीडिया ने सवाल किए तो कहा की सीएमओ ने आवेदन दिया है जांच के बाद ही कुछ बता सकता हुं।लेकिन जो चर्चा नगर में चली और सोशल मीडिया पर वायरल हुई उससे नगर सहित सम्पूर्ण जिले की जनता जो सोशल मीडिया पर हैं उनके जहन में यथा स्थिति उजागर हो चुकी हैं।अब देखना यह हैं की सीएमओ और एसडीएम के मध्य सोशल मीडिया की चर्चा क्या रंग लाती है।सूत्रों की माने तो नवागत कलेक्टर गिरीश मिश्रा के संज्ञान में मामला आने के बाद सीएमओ एवं एसडीएम को राजगढ़ तलब किया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की एफआईआर दर्ज नही हुई है।