स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
मैनपुरी।बेवर थाना क्षेत्र में एक युवक ने बैट्री में डालने बाला पानी गलती से पी लिया।जिससे यूवक की हालत बिगड़ने लगी।परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सको ने युवक को आगरा रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी परिजनों को हुई तो चीख पुकार मच गई।
परिवार में आकस्मिक हुई युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है युवक बेवर सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था।
मामला बेवर थाना क्षेत्र में स्थित सब्जी मंडी से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव किशनपुर गढ़िया का निवासी युवक अंकित बेवर सब्जी मंडी में अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए सब्जी की दुकान को संचालित करता था। बताया जा रहा है बुधवार को बीती शाम उसने नाश्ता करने के बाद दुकान में रखे बैटरी में डालने वाले पानी की बोतल से धोखे से पानी पी लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई।
इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई
उसकी हालत को खराब देखते हुए परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसको आगरा रेफर कर दिया। आगरा में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसके शव को आगरा से लेकर गांव के लिए निकल आए। वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों को होते ही उसके घर के बाहर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। परिवार में आकस्मिक हुई युवक की मौत से परिवार में मातम फैल गया।