– ओबरा नगर पंचायत अध्यक्षा ने किया उद्घाटन और पुरस्कृत
श्याम जी पाठक संवाददाता दैनिक न्यूज़ लाइन नेटवर्क ओबरा सोनभद्र
ओबरा (सोनभद्र): नन्हें हाथों से सधे अंदाज में वॉलीबाल को खेलते देख दर्शकों ने खूब वाह-वाही की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आयोजित जनपद स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालक संवर्ग के अंडर 19 वर्ग में ओबरा इंटर कॉलेज प्रथम, आदित्य बिरला इंटर कॉलेज रेणुकूट द्वितीय, आदित्य बिरला इंटर कॉलेज डाला तृतीय स्थान पर रहे, वहीं अंडर 17 वर्ग में गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन प्रथम, आदित्य बिरला इंटर कॉलेज रेणुकूट द्वितीय, शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा तृतीय रही।
अंडर 14 वर्ग में आदित्य बिरला इंटर कॉलेज डाला प्रथम, शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा द्वितीय स्थान पर रही। वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती चांदनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित और जिले भर से आए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकुंद सिंह गौर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत मेजबान शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की बेटियां अर्पिता, शिखा, शिवानी, महक, वर्षा ने प्रस्तुत किया। संचालन प्रवक्ता आचार्य प्रमोद चौबे, अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता में सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण पासवान, बिल्ली मारकुंडी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव, मुकेश जायसवाल, सभासद अनिल, व्यायाम शिक्षकों में अनिल सिंह, राहुल त्रिपाठी, श्वेता द्विवेदी, अनुराग पांडेय, संतोष यादव, जितेंद्र, अभिषेक श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव आदि शिक्षक मौजूद रहे।
पुरस्कृत हुए फुटबाल खिलाड़ी वॉलीबाल प्रतियोगिता स्थल पर काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस पर सोनभद्र मुख्यालय तियरा स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में अंबेडकर स्टेडियम क्लब ओबरा की विजई टीम को नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी ने 5100 रूपये के नक़द देकर पुरस्कृत किया। साथ में अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा। इसमें जिला फुटबाल एसोसियेशन के सचिव मो. नूर अहमद सहित कप्तान अनिल सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम शामिल रही।