भाई ने भाई की हत्या कर रिश्तों को किया शर्मसार, मजदूरी कर पालन पोषण कर रहे भाई को ही उतारा मौत के घाट
मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
कुरावली क्षेत्र में भाई ने भाई का कत्ल कर रिश्तों को किया शर्मसार, शव को गहरी बोरिंग में किया दफन। 29 अगस्त को मृतक की पत्नी द्वारा तहरीर पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने जांच की शुरू और 12 घंटे के अंदर मडर की पहेली सुलझाते हुए थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने हत्यारे को भेजा जेल। पांच दिन से जमीन में दबा शव बरामद किया और हत्या में प्रयोग की हुई कुल्हाड़ी भी। मृतक भाई महनत मजदूरी करके पालता था आस्तीन के साप जैसे भाई को।
मैनपुरी के कस्बा कुरावली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में रहने वाले नेक्से लाल पुत्र राम स्वरूप उम्र 55 वर्ष राज मिस्त्री का काम करता था। बीते पांच दिनों से लापता होने के कारण परिजन परेशान हो कर इधर उधर ढूंढ रहे थे। मृतक नेक्से लाल की पत्नी को अपने देवर सत्य भान पर शक हुआ और थाना पुलिस को 25 अगस्त दिन रविवार को हुए झगड़े का बताते हुए तहरीर दी। जिसके आधार पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने मृतक के छोटे भाई सत्य भान उम्र 45 वर्ष से सख्ती से पूछ ताक्ष की। जिसमे सत्य भान अपना जुर्म कबूलते हुए बोला कि आपसी झगड़े में 25 अगस्त रविवार की रात नेक्से लाल का कत्ल कर दिया और शव को 7 फुट गहरी बोरिंग में गांड़ दिया। इस सूचना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते गांव में भीड़ लग गई। तुरंत मौके पर क्षेत्राधिकारी कैश कांत सिंह, तहसीलदार और थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ दफन किए हुए स्थान पर पहुंचे और गड्डे को खुदवाना शुरू कर दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने शव को बरामद कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। हत्या में प्रयोग हुई कुल्हाड़ी घर से बरामद कर ली गई है। हत्यारे भाई सत्य भान को थाना कुरावली पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया। इसी के साथ थाना प्रभारी ने तहरीर मिलने के 12 घंटे के अंदर हत्या की पहेली सुलझाते हुए हत्यारे भाई को हत्या में प्रयोग हुई कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मृतक के घर में कोन कोन था
मृतक नेक्से लाल पांच भाई माधव, किशन स्वरूप, पूरन सिंह, नेक्से लाल और सत्य भान थे। जिसमे मृतक घर में अपनी पत्नी मुनक्का देवी, भाई सत्य भान और पांच बच्चे खुशबू, ज्योतिष, आकाश, लव और कुश पुत्रगण नेकसे लाल के साथ रहता था। साथ रहने वाला भाई ही आस्तीन का साप निकला और पालन पोषण करने वाले भाई को डस लिया।