जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना के अंतर्गत चेकिंग के दौरान भोगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ-जिला मैनपुरी।

मैनपुरी। भोगांव थानांतर्गत आज थाना प्रभारी गगन गॉड बीवी और एसओजी की टीम मदद से भोगाव पुलिस ने 4 मादक तस्करों को किया गिरफ्तार 10 किलो चरस, मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत
5.5 करोड़ कीमत का 10 किलो मादक पदार्थ चरस किया बरामद
आरोपियों से तमंचा और कारतूस के अलावा चार पहिया वाहन भी बरामद चार पहिया वाहन में ख़ुफ़िया केबिन में रखकर ले जा रहे थे मादक पदार्थ पुलिस अधीक्षकविनोद कुमार में गुड वर्क करने वाले पुलिस टीम को 25 हजार का दिया इनाम घोषित किया पुलिस अधीक्षक मैनपुरी नहीं बताया चरस तस्कर नेपाल से पंजाब में तस्करी करते थेवही हेलो मादक पदार्थ लिए जा रहे लिए जा रहे थे । थाना भोगांव पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही कर किया गिरफ्तार किया। इस सराहनीय कार्य के लिये बधाइयां दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!