बरनाहल में 3 सितंबर को आ रहें हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

मैनपुरी जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 सितंबर को बरनाहल में आगमन की तारीख तय होते ही प्रशासन और भाजपा नेता तैयारी में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरनाहल दौरे को लेकर प्रशासन करीब 8 दिन से जनसभा स्थल के का निरीक्षण कर रहा है। शुक्रवार को ऐके इंटर कॉलेज के मैदान का निरीक्षण जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार, सीडीओ नेहा बंधु , उपजिलाधिकारी करहल नीरज द्रिवेदी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां अधिकारियों ने जनसभा स्थल और हेलीपैड बनाए जाने की जगह का निरीक्षण किया था वहीं अब मुख्यमंत्री के दौरे की तारीख 3 सितंबर तय हो गई है। तारीख तय होते ही प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा नेता कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं, नगर पंचायत मैदान की साफ सफाई कराने में जुट गया है। वहीं भाजपा नेता योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 सितंबर को बरनाहल आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारी बहुत जोरो से चल रही है। इस मौके पर ईओ लेखराज भारतीय, वरिष्ठ लिपिक वरूण मिश्रा, अनुज पालीवाल, मिंंमाशू गुप्ता, सुधांशु गुप्ता, आदि।

Leave a Reply

error: Content is protected !!