सेवानिवृत्त उप निरीक्षक को दी विदाई

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी:

बेवर । शनिवार को थाना बेवर से सेवानिवृत हुए एस आई राजवीर सिंह को पुलिसकर्मियों एवं सामाजिक लोगों ने विदाई दी। विदाई समारोह में फूल मालाएं पहनाकर आगामी सामाजिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का एक पड़ाव है। सरकारी विभाग में सेवा करने के बाद एक निश्चित समय पर आयु व स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार सेवानिवृत्ति कर देती है। सामाजिक जीवन में प्रवेश पर समाज की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं। एस आई राजवीर सिंह को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के पदाधिकारी ने भी थाने पहुंचकर विदाई दी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एस आई प्रवीण चौधरी, संत कुमार, हंसराज सिंह, विनोद कुमार, जयराम सिंह, दीपक पेंटर, वीरपाल सिंह, मनोज कुमार, रमेश चंद, दयाराम दिनकर आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!