राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दिखाई तत्परता जिससे बच सकी युवक की जान पुलिस के सराहनीय कार्य की लोग कर रहे प्रशंसा
स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने शराब के नशे में नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया। जैसे ही युवक नदी में कूदा उसी समय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी
पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए शराब पीकर आत्महत्या करने के लिए नदी में कूदे युवक की नदी में घुसकर जान बचाई। और युवक को बाहर निकाल कर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
मामला कोतवाली क्षेत्र से गुजरने वाली ईशन नदी में शराब के नशे क़ी हालात में एक युवक आत्मघाती कदम उठाते हुए बीते रात छलांग लगा दी। वह नदी में बह रहे पानी में डूबने लगा। वहां पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने उसे नदी में छलांग लगाते हुए देखकर डायल-112 पुलिस और कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे ट्रैफिक सिपाही ने बिना समय गवाएं झाड़ियां और टेढ़े-मेढ़े रास्तों के बीच से गुजरते हुए नदी में घुस गए। युवक को डूबने से बचा लिया। इसके बाद वह उसकी इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसको इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉक्टरों द्वारा किए गए इलाज से उसकी स्थिति अब सामान्य है।