रिपोर्टर प्रमोद कुमार यादव (छुन्ना)
कन्नौज :
नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज किया जा रहा है | चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मौसम की वजह से बुखार जुखाम आदि के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं जिस वजह से कहीं जगह ग्रामीणों में कैंप भी लगाया जा रहे हैं और विभाग की तरफ से पूरा प्रयास चल रहा है की जल्द ही बुखार आदि के मरीजों पर कंट्रोल किया जा सके |
प्राप्त विवरण के अनुसार, शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार मौसम की वजह से बीमारी अपने पांव पसारती नजर आ रही है | बुखार के कारण हसेरन ब्लाक में दो बच्चों की मौत हो गई थी और जनपद मे कई लोग अपनी जान गवा चुके है | तालग्राम में कुछ दिन पहले मुकेश शाक्य के पुत्र की मौत हो गई थी | ग्रामीण व नगरों में कई लोग बुखार से पीड़ित है जिनका इलाज सरकारी अस्पतालों में फायदा ना मिलने से प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है |
ग्राम सभा रोहली में भी बुखार का प्रकोप जारी है ग्रामीण जनता सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रही है | ग्रामीणों का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण जनता के अपने मरीज का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं |
प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी का कहना है अस्पताल में आए हुए मरीजों का इलाज पूरी तरह से किया जा रहा है मरीज के साथ कोई भी लापरवाही नहीं की जा रही है |
प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी तलाग्राम