मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी । थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम बरैया ग्राम पंचायत अडुपुर निवासी जदुवीर सिंह पुत्र अकबर सिंह 2002 में आर्मी में भर्ती हुए थे 20 वर्ष तक देश की रक्षा के लिए लड़ते रहे अपने कर्तव्य का पालन सहित तरह से किया इस समय जदुवीर सिंह पठानकोट मामून शहर के पास बटालियन में थे जहां पर अचानक हादसा हुआ और जदुवीर सिंह शहीद हो गए 1 सितंबर को शहीद का पार्थिव शरीर कस्बा करहल में लाया गया और यहां से पार्थिव शरीर को विशेष वाहन के द्वारा उनके पैतृक गांव बरैया में लाया गया जहां पर भारी संख्या में शाहिद को लोगों ने सलामी दी। पुष्प व अशोक चक्र अर्पित किया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जदुवीर सिंह ने अपने पीछे पत्नी सीमा देवी व दो बेटे रशिक उम्र 18 वर्ष कृष्णा उम्र 12 वर्ष बेटी लवी उम्र 13 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ा है इस मौके पर नायक अर्जुन सिंह, नायक दयाशंकर,पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव करहल, एमएलसी अरविंद यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह यादव, राजेंद्र सिंह यादव, प्रधान डॉक्टर सुषमा यादव, बरनाहल थाना प्रभारी रोहतास कुमार, पूर्व विधायक अनिल यादव, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।