ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के विशेषज्ञ करेंगे प्रशिक्षित
प्रशिक्षण में पंचायत सचिव, पंचायत सहायक व सफाई कर्मियों को भी किया जायेगा प्रशिक्षित
स्टेट हेड मनोज शर्मा
मैनपुरी,:
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चयनित ग्रामों को माॅडल ग्राम बनाने के लिए क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान मैनपुरी में प्रधानो का प्रशिक्षण दिनांक 2 से 7 सितम्बर तक चलेगा। प्रशिक्षण के सम्बन्ध मंे अमरजीत सिंह उपनिदेशक पं0 द्वारा सहायक विकास अधिकारी पं0 को दिशा निर्देश जारी किये हैंे। प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए डीपीसी नीरज शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान में सभी विकास खण्डों का प्रशिक्षण होगा। दिनांक 2 व 3 सितम्बर को विकास खण्ड कुरावली व सुल्तानगंज का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण के पहले दिन योजना एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में विशेषज्ञ जानकारी देंगे। प्रशिक्षण के दूसरे दिन फील्ड विजिट होगी। फील्ड विजिट के दौरान पूर्व के ओडीएफ प्लस ग्रामों मंे निर्मित कराये गये कम्पोनेन्ट यथा कूड़ा संग्रहण केन्द्र, सोकपिट, वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप, फिल्टर चैम्बर, सिल्ट कैचर, कंकरीट के डस्टबिन आदि के बारे मंे मौके पर जानकारी दी जायेगी एवं ग्राम से निकलने वाले ठोस व गीले कूड़े के निवटान की जानकारी दी जायेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 3 व 4 सितम्बर को विकास खण्ड जागीर व किशनी, 4 व 5 सितम्बर को विकास खण्ड बरनाहल व घिरोर, 5 व 6 सितम्बर को विकास खण्ड करहल व मैनपुरी व दिनांक 6 व 7 सितम्बर को विकास खण्ड बेवर के प्रधानों, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक व सफाई कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा। फील्ड विजिट के लिए सोनई (कुरावली), आलीपुर खेड़ा (सुल्तानगंज), अजीतगंज (जागीर), चितायन (किशनी), उरथान (बरनाहल), फैजपुर (घिरोर), सहन (करहल), रतिभानपुर (मैनपुरी) व बनकिया (बेवर) ओडीएफ प्लस ग्रामों को चयनित किया गया है। इन ग्रामों के प्रधान, सचिव व कन्सल्टिंग इंजीनियर फील्ड विजिट के लिए सारी तैयारियां करायेंगे एवं सफाई कर्मचारियों को फील्ड विजिट से पूर्व डेªस किट भी कराने के निर्देश दिये गये हैं। खण्ड प्रेरक अनिल प्रताप सिंह, राहुल कुमार, करमवीर सिंह व दिलीप कुमार को प्रशिक्षण संस्था की मदद व व्यवस्था हेतु लगाया गया है। सभी विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी पं0 को उपनिदेशक पं0 द्वारा प्रतिभागियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।