जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जनपद के विभिन्न विभागों के उच्चस्तरीय अधिकारियो की समीक्षा बैठक


आजमगढ़ 01 सितम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता मे आज कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपद के विभिन्न विभागों के उच्चस्तरीय अधिकारियो की समीक्षा बैठक हुई। जिसमे प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निःक्षय मित्रों के रजिस्ट्रेशन तथा उनके द्वारा टी०बी० मरीजो को गोद लेकर पोषण पोटली वितरण की समीक्षा की गई।
बैठक में निःक्षय मित्रों द्वारा टी०बी० मरीजो को पोषण पोटली वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समाज के सम्भ्रांत व्यक्तियों को निःक्षय मित्र के रूप मे रजिस्ट्रेशन करने हेतु एक फ्लो चार्ट विकसित किया जाये, जिसके माध्यम से वह व्यक्ति स्वंय को निःक्षय पोर्टल पर निःक्षय मित्र के रूप मे रजिस्टर्ड कर सके। तत्पश्चात विभाग द्वारा तुरन्त उसको टी०बी० मरीज गोद देते हुए मरीज के सम्पूर्ण विवरण से निःक्षय मित्र को अवगत कराया जाये, जिससे वह पोषण पोटली प्रदान करते हुए उस टी०बी० मरीज के स्वास्थ्य एवं इलाज की देखभाल कर सके।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद के समस्त 1858 प्रधानो को निःक्षय मित्र के रूप मे रजिस्टर्ड होने तथा उनके द्वारा गोद लिए गये टी०बी० मरीजो को पोषण पोटली प्रदान करने हेतु संवेदीकृत करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सब रजिस्ट्रार महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्याालय से सम्बद्ध कालेजों के लेक्चरर तथा प्रोफेसरो को निःक्षय मित्र के रूप मे रजिस्ट्रेशन करने तथा गोद लिए हुए टी०बी० मरीजो को पोषण पोटली प्रदान करने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को कोटेदारो के सन्दर्भ मे दिये गये।
जिला क्षय रोग अधिकारी आजमगढ द्वारा निःक्षय मित्रो द्वारा टी०बी० मरीजो को पोषण पोटली मे शासन के निर्देशानुसार प्रदान की जाने वाली सामग्री के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें मूंगफली 01 किलो, भूना चना 01 किलो, गुड 01 किलो, सत्तू 01 किला तथा तिल/गजक 01 किला शामिल है।
जिलाधिकारी ने उपरोक्त पोषण सामग्री निःक्षय मित्रों द्वारा प्रत्येक महीने गोद लिये हुए टीबी मरीज को प्रदान करने की अपेक्षा किया।
बैठक मे मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ, जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ, सबरजिस्ट्रार महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वद्यालय आजमगढ, जिला क्षय रोग अधिकारी आजमगढ तथा जिला पूर्ति अधिकारी आजमगढ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!