रिपोर्टर आलोक यादव छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :
रास्ता बंद व सड़क निर्माण को लेकर वार्ड नंबर 13 बहवलपुर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें यूनियन के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आई |
प्राप्त विवरण के अनुसार,बलराज गुट का धरना प्रदर्शन सुबह 9:00 से शुरू हुआ जिसकी खबर सीओ छिबरामऊ को प्राप्त हुई छिबरामऊ के सीओ व कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे वहां बैठे हुए पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सीओ की बात पर सहमत नहीं हुए और उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक ये धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन जारी रहेगा |
खबर लगते ही छिबरामऊ के तहसीलदार व एसडीएम साहब मौके पर पहुंचे और यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को समझाया और उन्होंने 7 दिन का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन समाप्त करने को कहा तो कार्यकर्ताओं ने कहा हमारी रास्ता खुलवाई जाए और अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कराया जाए | जिस पर एसडीएम साहब राजी हो गए और उन्होंने 7 दिन का समय मांगा और कहा कि तुम्हारी समस्या 7 दिन के अंदर जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और रास्ता को खुलवाया जाएगा और सड़क का निर्माण किया जाएगा जिस पर यूनियन के कार्यकर्ता राजी हुए और उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया | इस मौके पर अमरीश यादव, वेदराम यादव, नरेंद्र यादव, शांति सरूप, बाबूराम पाल, रामदास, गिरीश चंद्र, रनजीत सिंह, प्रमोद यादव, अरविंद कुमार, रामवीर, गोरेलाल आदि काई सैकड़ो लोग मौजूद रहे |