रिपोर्टर ध्रुव शर्मा गुरसहायगंज कन्नौज
ग्राम सभा इधुयागंज
अपनी बहन के घर घूमने आया 12 वर्ष यह बालक घूमते टहलते हुए किसी किसी प्रकार गांव के पास बने काली नदी के पुल पर पहुंच गया बाउंड्री पर बैठ गया अचानक पैर फिसल जाने से बालक नदी में जा गिरा जिसका अभी तक कोई भी पता नहीं है | खबर लगते ही पूरे गांव में कोरमा मच गया गांव के लोग नदी के पुल पर पहुंचे लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिला| प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम सभा इधुया गंज में भूरा पुत्र रामू उम्र लगभग 11 वर्ष अपनी दीदी के घर घूमने आया हुआ था वह घूमते-घूमते काली नदी पुल के पास पहुंच गया और यहां पर पुल की बाउंड्री पर बैठा हुआ था अचानक पैर फिसल जाने से बालक नदी में जा गिरा तेज बहाव होने के कारण बालक का कोई भी सुराग नहीं मिला यह खबर जब घर वालों को मिली तो अनन फनन में घर वाले दौड़कर नदी के पुल पर आए कुछ ग्रामीण गोताखोरों ने काफी प्रयास किया| लेकिन बच्चे का कहीं भी पता नहीं चला इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे को सूचना दी गई सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी की जानकारी करने के बाद विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी लेकिन खबर लिखे जाने तक विभाग का कोई भी आधिकारिक मौके पर नहीं पहुंचा जिससे कि ग्रामीणों में भारी रोस व्याप्त है| इसके बाद ग्रामीणों ने 1076 पर कॉल तब भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा साले की खबर लगते ही पूरे घर में को राम मच गया गांव के लोगों की भीड़ा काली नदी पर लग गई लेकिन अभी तक बच्चों के शव का कोई भी पता नहीं है ग्रामीणों का कहना है कि शासन व प्रशासन को चाहिए की शासन के गोताखोरों के द्वारा बच्चों की शव को निकला जाये