संवादाता राजन जायसवाल कोन।
कोन ।स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार राजकीय इंटर कॉलेज कोन में जनपदीय कुश्ती खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कोन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय कलावती शिक्षण संस्थान पगिया खैराही जूनियर हाई स्कूल सलैयाडीह सर्वोदय इंटर कॉलेज कोन गैवन्ती देवी इंटर कॉलेज कोन राजकीय हाई स्कूल चकरिया राजकीय बालिका हाई स्कूल चननी सहित रा.बा. हाईस्कूल पिंडारी सहित कई विद्यालयों ने प्रतिभा किया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य शिशिर कुमार ने किया । कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक लाल मोहम्मद ने किया जिसमें मेजबानी कर रहे राजकीय इंटर कॉलेज कोन के छात्र ओवर आल चैंपियन रहा सीनियर वर्ग में निलेश कुमार रमाकांत पवन विश्वकर्मा शुभम यादव एवं जूनियर वर्ग में शिवम कुमार राजन यादव विवेक सब जूनियर वर्ग में चंदू कुमार विश्व प्रताप अंशु विजय रहे वहीं रेफरी की भूमिका खेल शिक्षक लाल मोहम्मद ने किया एवं उनके सहयोगी के रूप में विद्यालय के शिक्षक विजय रावत अनुराग सिंह यादव ,नीरज कुमार सिंह , राम भागवत पटेल , अमित कुमार सहित आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे ।