एजाज अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही।
भदोही जनपद में दिनांक-03.09.2024 को प्रातः थाना भदोही क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम छितमी तालाब निवासिनी विवाहिता महिला गंगा पत्नी संतोष धीवर उम्र करीब 26 वर्ष का साड़ी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। मृतका महिला की शादी 06 वर्ष पूर्व में हुई थी, जिसके दो बच्चे हैं।
पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मायके पक्ष द्वारा दहेज हत्या के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
परंतु इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है कि प्रशासन को मौके से ऐसे क्या सबूत प्राप्त हुए है जिससे ससुरालीजनों के खिलाफ प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है या कोई और भी सबूत मिले है इसका प्रशासन से कोई जानकारी अभी न्यूज़ लिखने तक प्राप्त नहीं हुईं हैं।