रामलीला की नई कार्यकारिणी का भी हुआ गठन
राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा।छाता,कस्बे की रामलीला कमेटी के तत्वाधान में छाता रामलीला ग्राउंड पर कमेटी के पदाधिकारी तथा राम भक्तों के द्वारा रामलीला का झंडा पूजन किया गया इससे पूर्व रामलीला कमेटी का चुनाव भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से रामलीला कमेटी के पदाधिकारी का चयन किया गया।
जिसमें संरक्षक नगर पंचायत प्रतिनिधि फाल्गुन ठाकुर, छाता देहात प्रधान कृष्णकांत,अनिल बिजली वाले, गोपाल प्रसाद, कौशल पंडित,
अध्यक्ष के रूप मे महेंद्र कुमार, प्रबंधक विष्णु कुमार, कोषाध्यक्ष भानु भार्गव, उपाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, देशराज सिंह जादौन, उप प्रबंधक तरुण ठाकुर, आयवय्य निरीक्षक पवन कुमार,मेला प्रभारी अतुल गुप्ता, सह मेला प्रभारी विष्णु पहलवान सोशल मीडिया प्रभारी आलोक पाठक, मीडिया प्रभारी श्वेतांक, मंचन प्रभारी धीरज भार्गव तथा विशेष आमंत्रित सदस्य भगवान दास को चुना गया। इस संबंध में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार की रामलीला छाता धूमधाम के साथ मनाई जाएगी एवं बेहतरीन कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।
इस दौरान छाता कस्बे के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं राम भक्त मौजूद रहे।