‘NPS तथा UPS’ को लेकर अध्यापकों का धरना प्रदर्शन


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :

आज दिनांक 03.9.2024 को एन पी एस तथा यू पी एस के विरोध में बृजभूषण हजेला भारतीय इंटर कॉलेज तालग्राम के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर ‘एन पी एस ‘तथा ‘यू पी एस’ का विरोध जताते हुए कहा कि विधायक और सांसद जितनी बार चुने जाते हैं उन्हें उतनी बार ओ पी एस अर्थात पुरानी पेंशन प्राप्त होती है तो देश के भविष्य का निर्माण करने वाले शिक्षकों को जोकि 25से 30वर्ष अपनी सेवा देते हैं उन्हें फिर जबरदस्ती एन पी एस या यू पी एस‌ क्यों दी जा रही है। सांसद और विधायक 5-5,6-6पुरानी पेंशन लें और शिक्षकों को एक भी ‌ पुरानी पेंशन नहीं यह सरकार का सौतेला व्यवहार ठीक नहीं है। शिक्षकों‌ की मांग है कि सरकार शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके बुढ़ापे का सहारा ओ पी एस अर्थात पुरानी पेंशन शीघ्र लागू करें । इस अवसर पर शिक्षक श्री योगेश कुमार वर्मा ‌, दीपक कुमार गंगवार , सुनील कुमार राजपूत , धनंजय कुमार पटेल , अवधेश कुमार , कन्हैया वर्मा ‌, श्रवण कुमार , आशुतोष कुमार मिश्र , दाताराम , विजय पटेल ,राजीव‌‌ कुमार,रामेंद्र सिंह , मुकेश सिंह , सागर यादव , मटरूलाल , कैलाश , नीरज कुमार , संतोषी ‌आदि शिक्षक , लिपिक तथा कर्मचारी ‌मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!