छत से गिरकर बीएससी की छात्रा प्रिया की दर्दनाक मौत


रिपोर्ट- आलोक यादव, छिबरामऊ
कन्नौज :

छत से गिरकर बीएससी की छात्रा की मौत हो गई जिससे की पूरे घर में कोहराम मच गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार,वृतिया मोहल्ला में निवास कर रहे अशोक कुमार श्रीवास्तव की पुत्री प्रिया श्रीवास्तव जोकि सुबह 5:00 रोज की तरह अपनी छत पर टहल रही थी अचानक पैर फिसल जाने से प्रिया छत से नीचे गिर गई घर वाले कुछ समझ पाते तब तक प्रिया ने दम तोड़ दिया | आनंद फानन में घरवालों को जानकारी हुई तुरंत ही प्रिया को प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया | मृत्यु की सूचना पाते ही घर में कोहरा मच गया घर में प्रिया की माता व पिता का रो रो कर बुरा हाल है खबर को लगते ही और लोग तरह की बातें करने लगे और सभी की आंखों में आंसू दिख रहे थे पूरे घर में मातम का माहौल छाया हुआ है | प्रिया के पिता रो-रो कर बता रहे थे कि मेरी बेटी पढ़ने में बड़ी ही मेहनत करती थी और मेहनत करके हमारी बेटी ने बीएससी की थी जिसका मेरी बेटी को कोई भी लाभ नहीं मिल सका और मेरी बेटी हम सब परिवार वालों को छोड़कर हमसे अलग हो गई | यह दुख भरी बातें सुनकर लोगों के छक्के छूट रहे थे | पिता की बातें सुनकर लोगों को बड़ा ही दुख हुआ |

Leave a Reply

error: Content is protected !!