भू माफियाओं के हौसले बुलंद नहीं है बाबा योगी का खौफ

राजकुमार गुप्ता, ब्यूरो चीफ-मथुरा :

मथुरा राया के गांव का मामला है जिसमें एक गरीब आदमी के आशियाने पर दबंग ने कब्जा कर लिया है जानकारी अनुसार राया के पास ककरेटिया गांव का है जिसमें मनोज कुमार का मकान बना हुआ था।
वह उसमें परिवार सहित रहता था कामकाज की तलाश में मनोज अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर अलीगढ़ रहने चला गया अलीगढ़ में ही अपना काम धंधा करने लगा और परिवार का जीवन यापन कर रहा था इसी का फायदा उठाकर किसी का फायदा उठाकर गांव के ही रहने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर योगेश कुमार पुत्र स्वर्गीय वीरी सिंह गांव ककरेटिया या ने मकान पर कब्जा कर लिया मकान में दो कमरे बरामदा बना हुआ है। जिसका पता मनोज कुमार को लगा तो मनोज कुमार ने गांव में आकर योगेश कुमार से कहा की मकान खाली कर दो योगेश कुमार ने अभद्रता का प्रयोग तथा गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए उसे भाग जाने के लिए कह दिया नहीं तो बहुत बुरा हो जाएगा मैं मकान खाली नहीं करूंगा चाहे तू कहीं भी चला जा किसी से मेरी शिकायत कर दे मुझे किसी की परवाह नहीं तभी से मनोज कुमार दर दरकी ठोकर खाता हुआ घूम रहा है।
मगर कहीं भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई पुलिस से भी उसने शिकायत की लेकिन वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई सरकार यही गुहार लगाता है कि मेरे मकान का कब्जा मुझे दिलवाया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!