विदेशी मेहमान ने भगवान शिव का लिया आशीर्वाद, भांवत गांव के प्रसिद्ध सिंघाड़े का लिया स्वाद

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ- जिला मैनपुरी :

मैनपुरी। एलाऊ – विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव भांवत में सोमवार को देर शाम इंटरनेशनल टूरिज्म मिशन के अध्यक्ष हेरोल्ड गुडवीन गांव पहुंचे ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। गांव में उन्होंने गौरव दुबे होम स्टे का फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसके बाद उन्होंने गांव में पैदल घूमकर चारे की मशीन, भैंस के उपले आदि को देखा। रोहित प्रजापति के होम स्टे पर पहुंचकर रायता-पकोड़ी व देसी खानपान का आनंद लिया। भोजन के बाद ग्रामीणों के द्वारा गांव का प्रसिद्ध सिंघाड़ा उन्हें दिया गया। गांव में भ्रमण के दौरान उन्होंने हांडी का दूध, चक्की पर आटा पीसना, चाक पर तैयार मिट्टी के बर्तनो आदि को देखा और जानकारी ली। उनके साथ आयी उत्तर प्रदेश ग्रामीण पर्यटन टूरिज्म की एक्सपर्ट मनीषा पांडेय के गांव की बालिकाओं ने हाथ पैर मेहंदी लगाई। उसके उपरांत विदेशी मेहमान ने लकड़ी पर तारकशी के द्वारा तैयार की गयी देवी देवताओं की प्रतिमाओं को देखा। काफी देर रुकने के बाद वें गांव के पांडव कालीन जखदर महादेव मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर के इतिहास के बारे में मंदिर पर मौजूद पुजारी से ट्रांसलेटर के द्वारा जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा शिव मंदिर के दर्शन कर मुझे विशेष अनुभूति की प्राप्ति हुई है। गांव में विदेशियों को घुमाने वाले विश्राम सिंह प्रजापति ने कहा हमारे गांव में सबसे पहले मेरे रिश्तेदार विजय प्रजापति इंडिया कोटीडियाना के मालिक ने विदेशियों को गांव में घूमाने के लिए भेजा। जिसके बाद धीरे-धीरे अभी तक दर्जनों अलग-अलग देशों से लोग हमारे गांव में घूमने आ चुके है। विजय प्रजापति के सहयोग से मेरे गांव को एक अलग पहचान मिली है। अब पूरे गांव ने विदेशियों को घूमाने व दिखाने के लिए अलग-अलग इंतजाम किए है। इस मोके प्रेमचंद्र पांडेय, डीके शर्मा, प्रमोद तिवारी, दिनेश मिश्रा, सौदान राजपूत, विमल प्रजापति, श्रीकृष्ण प्रजापति, राजेश दिवाकर, संदीप चौहान, डॉ ओमकार, महिपाल सैनी, अजय प्रजापति, आदेश, पुष्पेंद्र आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!