एजाज़ अहमद
ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
समाजवादी सरकार में भदोही में श्री जाहिद बेग विधायक भदोही द्वारा दो फ्लाई ओवर बनाए गये है जिसपर लोग आसानी पूर्वक आवागमन हो सके मगर कही कुछ खामिया उस ओवरब्रिज रह गई जिससे आये दिन अप्रिय घटनाए भी घटित हो रही है जिसके कारण आकस्मिक दुर्घटनाओ मे प्रमुख रूप से कुछ राहगीर बराबर अपनी जान गवा रहे है इसके बाद नगर के प्रमुख समाज सेवी,दानिश सिद्दीकी फैन्स क्लब व पुर्व सभासद दानिश सिद्दीकी ने जिले के आला अधिकारियो जैसे, विधायक , चेयरमैन से मिलकर गजिया ओवर ब्रिज पर दोनो छोर पर साइड में सेफ्टी जाली लगवाने की मांग की थी परन्तु विडम्बना रही की आज तक उक्त मांगो को पूरा नही किया गया जिसका सब के सामने देखने को मिला एक दिन पुर्व ही देखने को मिला
कि दो युवक ओवर ब्रिज एक्सीडेंट की वजह से काल के गाल मे समा गये जिससे देखने और सुनने वालों की रूह काप गई हर कोई कहता मिला कि यदि सम्बन्धित उच्चाधिकारी दानिश सिद्दीकी की मांग को पूरा कर देते तो शायद एक युवक की जान बच जाती जो पुल से निचे आ गया। दोनों ही मरने वाले युवकों के 2 छोटे छोटे बच्चों के सर से पिता का साया नही उठता खैर दानिश सिद्दीकी ने पहल करते हुए कई सामाजिक संस्थान से सम्पर्क करके पुल पर सेफ्टी जाली लगाने का बीङा उठा लिया है और वो इस नेक काम मे सफल भी हो गए दानिश सिद्दीकी की अनुरोध पर भदोही के ( शिवम डेवलपर एण्ड कम्पनी ) ने जनहित की गंभीर समस्या को देखते हुए गजिया पुल के दोनो छोर पर सेफ्टी जाली लगाने के लिए रजामंदी दे दी है जिसके बाबत दिनांक 03.09.2024 को दानिश सिद्दीकी और गुलजार खान उर्फ मोना खान माननीय जिलाधिकारी महोदय के कार्यालयअपने प्रार्थना पत्र को लेकर मिलने जा पहुंच और शिवम डेवलपर एण्ड कम्पनी के प्रस्ताव को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करके सेफ्टी जाली लगवाने की अनुमति मांग की मुझे पूर्ण आशा है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा जली लगवाने की जल्द ही अनुमति मिल जाएगी और सेफ्टी जाली लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। जो जनहित में न्याय संगत है