करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
फिरोजाबाद l सिरसागंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक टायर फैक्टरी में रखे ऑयल में आग लगने से काम कर रहे तीन मजदूर झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से सरकारी ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद भर्ती कर लिया है।
सिरसागंज के गुंजन चौक पगु रोड स्थित रितेश गोयल की एक टायर फैक्ट्री संचालित है। फैक्टरी की बिल्डिंग को उन्होंने किराए पर ले रखा है जहां टायर बनाने का काम होता है। मंगलवार देर रात फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक रखे तेल में भीषण आग लग गई। आग लगने से काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस से सरकारी ट्रामा सेंटर भेज दिया।जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर लिया है। मध्य प्रदेश के रतलाम निवासी विशाल, राहुल और मंदसौर निवासी फेरू लाल गंभीर रूप से झुलस गए हैं। थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि रितेश गोयल की यह फैक्ट्री है, जिसमें आग लगी थी आग लगने से तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।