डीएम की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति,जिला पर्यावरण समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति तथा जिला वृक्षारोपण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिला गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि जनपद में वृहद वृक्षारोपण किया गया है, जिसका नियमित निरीक्षण करते रहे तथा पौधों की देखभाल के उचित इंतजाम किए जाए। पौधे लगाने के साथ साथ उनकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है। पौधों की सेवा अपने बच्चो की भांति करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अपने आस पास पौधे लगाए और पौधे को अपने परिवार के रूप में देख भाल करे। हम सभी जनपदवासी अधिकाधिक पौधारोपण कर सम्पूर्ण मथुरा वृंदावन को हरा भरा करने में अपना सहयोग दे। हमे पुनः मथुरा वृंदावन को अपने पौराणिक रूप में वन के समान बनाना है। बारिश / वर्षा के दौरान अधिकाधिक पौध रोपण करे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने अपने लक्ष्यों के सापेक्ष वृक्षारोपण किए गए वृक्षों का जायजा ले तथा सुनिश्चित करे कि उनकी देख भाल हो। सिंह ने कहा कि सभी वृक्षों की जियो टेस्टिंग पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना जी के किनारे जितने भी काश्तकार किसान हैं, उनसे फलदार वृक्ष लगवाएं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस, डीपीआरओ, डीपीओ को निर्देश दिए कि स्कूल, डिग्री कॉलेज, गंगा गांव तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर किए गए वृक्षारोपण पर निगरानी रखे। जिलाधिकारी ने यमुना के किनारे स्थित समस्त गांव एवं घाटों की साफ सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में इलेक्ट्रॉनिक, मेडिकल आदि वेस्ट का ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूदेव सिंह, उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!