शिक्षक दिवस पर जिला अधिकारी ने किया शिक्षकों को सम्मानित,और उपहार भेंट किये


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
शिक्षक दिवस पर जिला अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने शिक्षकों को सम्मानित कर उपहार भेट किया सम्मान पाकर शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई |
प्राप्त विवरण के अनुसार, जनपद में जिला अधिकारी के द्वारा शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय योगदान के लिए शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट अध्यापको को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उपहार भी भेंट किए गए |
सामान्य जिला अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पूरन सिंह कन्नौज के द्वारा जनपद के कई विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिस पर जिला अधिकारी ने अपने संबोधन मे कहा कि शिक्षक हमारे बच्चों का भविष्य हैं और हमारे बच्चों को शिक्षा देकर अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं और हम शिक्षा के बिना आगे नहीं बढ़ सकते हैं जीवन के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है जोकि हमें आगे भविष्य में बडने का रास्ता बताती है इसलिए हमें अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए और अपने बच्चों को विद्यालय में समय पर भेज कर शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए जिससे कि आने वाले समय में हम किसी भी विभाग में शिक्षित होकर अपने भविष्य को बना सकते हैं |और हमें गुरुजनों के बताए हुए सभी बातों का पालन करना चाहिए शिक्षा के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते |

Leave a Reply

error: Content is protected !!