रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
कन्नौज :
मिंया गंज मे काफी दिनों से चल रहा है जुआ जिसमे लगभग चार जिले के लोग जुआ खेलने के लिए आते है फड़ संचालक संजय गुप्ता जो की मौजूदा प्रधान है और जीतू दिवाकर सहयोगी कौशल पटेल ऊर्फ वकील जिस पर तीर्वा थाने मे जुआ संचालन का मुकदमा भी दर्ज है
बताते चले आपको सत्ता की धमक से चलता है जुआ जिसमे प्रशासन को भी मोटी रकम मिलती है प्रशासन की दम पर पुलिस के नाक के नीचे चल रहा है जुआ जिसको चलते लगभग एक बर्ष होने जा रहा कई बार शिकायत के बाद भी नही बंद हो रहा है जुआ जुए के फड़ पर हरदोई कन्नौज मैनपुरी व कानपुर से लोग जुआ खेलने के लिए आते है जिसमे लगभग तीस से चालीस फोर विलर गाड़िया और लगभग पचास मोटरसाइकिलों का रोज आना जाना है कम से कम बीस से तीस लाख का जुआ रोजाना होता है