क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर विराजमान कराए गए गणपति बप्पा

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी। बिछवा क्षेत्र के विभिन्न गांव में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणपति बप्पा को धूमधाम से पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकालकर विधि विधान से स्थापित कराया गया।
कस्बा बिछवा के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर महा गणपति महोत्सव कार्यक्रम में शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। उसके बाद गणेश की प्रतिमा विराजवान कराई गई। कार्यक्रम में रेशम मिश्रा ऋतिक मिश्रा कृष्ण चौहान वंश मिश्रा ओम देव मनुष्य अंकित शिवानी देविकाके साथ पंडित प्रदीप मिश्रा नेत्रपाल मिश्रा आदि लोग उपस्थितरहे।
गांव बृजपुर में विवेक राठौर के आवास पर धूमधाम से गणेश जी को स्थापित कराया गया। यहां निरंतर भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण का कार्य चलेगा।
वहीं क्षेत्र के गांव इन्नीखेडा खेड़ा मैं अशोक चौहान के आवास पर ग्रामीणों को सहयोग से भव्य गणेश प्रतिमा विराजमान कराई गई। यहां गणेश पूजा अर्चना के साथ प्रतिदिन भागवत कथा का आयोजन चलेगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के साथ मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र कुशवाह, गंधर्व सिंह अरविंद तोमर, विशंभर तिवारी, शिवम शाक्य आदि लोग मौजूदरहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!