मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी
मैनपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक नगर के स्टेशन रोड़ स्थित ओम सांई गेस्ट हाउस में हुई। इस वर्ष भगवान श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह को भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई।
बैठक में संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डाॅ0 चन्द्रमोहन सक्सेना ने कहाकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री चित्रगुप्त जयन्ती समारोह पूरी भव्यता के साथ मनाया जायेगा। दीपावली की दौज पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता राजीव कुलश्रेष्ठ ने कहाकि सभी के सम्मिलित प्रयासों से इस वर्ष भी भगवान श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह को पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा। समाज के बच्चों और युवाओं को मंच प्रदान करते हुये विभिन्न प्रतियोगिताऐं भी कराई जायेगी।
महामंत्री प्रमोद सक्सेना ने कहाकि 15 दिवसीय श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के तहत कैरम, क्विज, नृत्य, गीत, चित्रकला, शतरंज, क्रिकेट आदि प्रतियोगिताऐं होगी जिसमें कायस्थ समाज के बच्चे और युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। समापन समारोह और पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा।
बैठक में गोपाल शरण सक्सेना, डाॅ0 जितेंद्र सक्सेना, एड0 प्रवीण सक्सेना, राजू सक्सेना रंगशाला, डाॅ0 सूर्यमोहन सक्सेना, नकुल सक्सेना, विनय गांधी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे।
बैठक में अधिवक्ता विकास नंदन कुलश्रेष्ठ , अधिवक्तता अमित जौहरी, शिवम सक्सेना शिवा, निखिल कुदेशिया, डाॅ0 हिमांशु सक्सेना, रजत सक्सेना, हर्षवर्धन सक्सेना, डाॅ0 आशा सक्सेना, आराधना सक्सेना, कुसुमलता श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।