दो इंस्पेक्टर, सात एसआई समेत 24 पुलिसकर्मियों का तबादला।

संवाददाता राजन जायसवाल।

सोनभद्र। जिले में रविवार की शाम दो निरीक्षक, सात एसआई सहित 24 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए गए। इसमें जहां ओबरा थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक अपराध माधव सिंह पर तबादले की गाज गिरी है।उन्हें क्राइम ब्रांच भेजा गया है। वहीं, प्रभारी निरीक्षक रायपुर को भी, वहां से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है।

लंबे समय तक मांची थाने की कमान संभालने वाले रामदरश राम अब, रायपुर के नए थानाध्यक्ष होंगे।वहीं, जुगैल में एसएसआई के रूप में तैनात रहे सूर्यभान राम को मांचीका नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।उपरोक्त के अलावा, पन्नूगंज में तैनात रहे एसआई तेरसू सिंह यादव पुलिस लाइन, बभनी में तैनात रहे एसआई अभयनाथ यादव को चोपन, पुलिस लाइन में तैनात रहे एसआई श्याम जी सिंह यादव को दुद्धी, एसआई रामदयाल राम को म्योरपुर थाने में तैनाती दी गई है।

हाथीनाला थाने में तैनात एसआई प्रेमशंकर मिश्रा को पन्नूगंज का एसएसआई बनाया गया है।मुख्य आरक्षी अमित कुमार मौर्या को पुलिस लाइन से महिला सहायता प्रकोष्ठ, राजेश पाल को महिला सहायत प्रकोष्ठ से विशेष जांच प्रकोष्ठ, जयप्रकाश राम को जल सूचना सेल से क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, प्रवीण कुमार सिंह कांशीराम आवास चौकी से थाना मांची, लालजी यादव को पुलिस लाइन से मालखाना मुहर्रिर दुद्धी, मंजेश कुमार सिंह को डाला से सीसीटीएनएस मुंशी दुद्धी, अजय वर्मा को जुगैल से पुलिस लाइन, सुनील कुमार को पुलिस लाइन से चौकी राबटर्सगंज, रामपटल को यातायात शाखा से थाना चोपन, आरक्षी दीपक मिश्रा को राबटर्सगंज चौकी से थाना रामपुर बरकोनिया, समीर गौतम को पुलिस लाइन को पीआरवी बभनी, चंदन सिंह को पीआरवी पिपरी, अजीत यादव चौकी लोढ़ी से एसओजी, सत्यम पांडेय को राबटर्सगंज से एसओजी, सौरभ जायसवाल को विशेष जांच प्रकोष्ठ को सर्विलांस सेल भेजा गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!