श्री राम कथा सेवा समिति का हुआ गठन।

ब्यूरो रिपोर्ट ओबरा सोनभद्र।

आज दिनांक 08/09/2024 को गीता मंदिर ओबरा के प्रांगण में एक बैठक आहूत की गई यह बैठक आगामी 3 अक्टूबर से प्रारंभ श्री राम कथा जो की पूज्य श्री राजन जी महाराज के श्री मुख से आरती चित्र मंदिर मैदान ओबरा में होना सुनिश्चित है। सकुशल कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन कराने हेतु श्री राम कथा सेवा समिति का गठन किया गया।

उक्त समिति में संयोजक/कोषाध्यक्ष देवेन्द्र केशरी, सह संयोजक तारकेश्वर केशरी, जय प्रकाश केशरी, अध्यक्ष दीन दयाल केशरी, कार्यवाहक अध्यक्ष विरेन्द्र श्रीवस्ताव, रमेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष पुष्पराज पांडे, संजय बैसवार, जितेंद्र केसरी, कपूर चंद्र पांडे, धुरंधर शर्मा शशिकांत, श्रीवास्तव, महामंत्री राजीव वैश्य, सचिव अरविंद सोनी, विकास सिंह, समीर माली अभिषेक सेठ, सुनील सिंह, मीडिया प्रभारी जयशंकर भारद्वाज, विवेक मालवीय, श्याम पाठक, स्वागताध्यक्ष श्रीमती नीता चौबे, निर्मला भटनागर, संगीता सिंह, उषा शर्मा, सविता सिंह, सृष्टि सिंह, प्रियंका सिंह, स्वागताध्यक्ष विनोद केशरी साथ ही उपस्थित सभी श्री राम कथा प्रेमियों को उनकी जिम्मेदारियों का भी बोध कराया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!