योगी सरकार के 2.28 करोड़ रूपए के बजट से बने आश्रम को फल बेचने वालो ने किया कब्जा, कब होगी कारवाई?


रिपोर्ट लोकेश कुमार :

मेरठ में सरकार के बजट की खूब धज्जिया उड़ाई जा रही है एक मामला मेरठ के काली नदी कमलपुर गढ़ रोड पर एक शेल्टर होम जो दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत शहरी बेघर के लिए एक आश्रम घर का 6 जनवरी 2018 दिन शनिवार को उद्घाटन हुआ था जिसमें मंत्री सोमेंद्र तोमर पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल गन्ना मंत्री सुरेश राणा के कमल द्वारा सुरेश खन्ना नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के मंत्री के कमलों द्वारा फीता काटकर इसका उद्घाटन किया था आज इस आश्रम ग्रह पर काली नदी के समीप दर्जनों फल बेचने वाले ठेला संचालको ने इस आश्रम ग्रह पर कब्जा कर लिया है और सूत्रों से मिली एक जानकारी यह भी मिली कि इस आश्रम ग्रह के लिए आश्रम ग्रह संचालक लगातार सरकार को चूना लगा रहे हैं आश्रम ग्रह के बजट को लगातार खा रहे हैं।

आखिर कब होगी ऐसे कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई कब होगी सरकार के बजट खाने वाले दलालों पर कार्रवाई यह तो देखने वाली बात है। 2 करोड़ 28 लाख रुपए के लागत से बने यह आश्रम ग्रह को आज सरकार का कोई रखवाला देखने को तैयार नहीं है। बल्कि इस आश्रम के देखरेख रखने वाले ने इस आश्रम ग्रह को फल बेचने वाले ठेले संचालकों को किराए पर दे रखा है आज न्यूज लाइन नेटवर्क समाचार पत्र की टीम जैसे ही आश्रम ग्रह पर पहुंची तो वहां पर फल बेचने वाले ठेले संचालक जिन्होंने इस आश्रम ग्रह को कब्जा कर रखा है उन लोगों में भगदड़ मच गई ओर कोई ठेले वाला संतोष जनक जवाब नही दे पाए अब देखना है की सरकार के इस 2.28 लाख रुपए के लागत से बने आश्रम ग्रह पर कब्जा धारा को और रखरखाव वाले पर सरकार क्या संज्ञान लेती है

Leave a Reply

error: Content is protected !!