मथुरा सिटी रिपोर्टर लक्ष्मण सिंह
मथुरा। ग्राम अध्यक्ष मनीष भारद्वाज आयरा खेड़ा मथुरा द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक गौ माता को एक किसान भाई ने बहुत बुरी तरीके से मारा है,पशु क्रूरता की है, बृजवासी गौ रक्षक सेना गौ माता की सेवा में तत्पर तैयार खड़ी हुई है,तत्काल प्रभाव से इस घटना को (युवा नगर अध्यक्ष) राया अजीत सिंह द्वारा संज्ञान में लिया गया, और मौके पर (युवा नगर अध्यक्ष) राया अजीत सिंह व उनकी टीम आयरा खेड़ा पहुंची और देखा कि गौ माता के बहुत चोट लगी हुई है वही किसान भाई को बुलवाया गया और उससे कहा गया कि अगर तुमने गौ माता का इलाज नहीं कराया तो हम तुम्हारे नाम पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करा देंगे लेकिन किसान भाई बहुत ही निराश हो रहा था, किसान के घर वाले बहुत घबरा गए,किसान भाई ने गंगा जल लेकर माफी मांगी कि मैं आज के बाद गौ माता को कभी नहीं मारूंगा,और गौ माता का इलाज कराऊंगा,इस मौके पर मनीष भारद्वाज (ग्राम अध्यक्ष) आयरा खेड़ा,अजीत सिंह (युवा नगर अध्यक्ष) राया,धर्मपाल (युवा जिला अध्यक्ष) मथुरा,सत्यवीर (संयुक्त मंत्री) मथुरा,करन पाठक (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष) व जिला मथुरा कार्यकारिणी टीम मौके पर मौजूद रही,
🙏जय गौ माता की🙏
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत