मैथिल ब्राह्मण महासभा की संगोष्ठी संपन्न

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा । मैथिल ब्राह्मण महासभा की जिला इकाई द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंडित रामजीत झा के आवास पर किया गया। बैठक में बताया कि आगामी 15 सितंबर को मंदिर प्रबंध समिति गोवर्धन का चुनाव किया जायेगा।

सौंख रोड महेंद्र नगर स्थित आवास पर आयोजित संगोष्ठी में नवनिर्वाचित अखिल भारतीय मैथिल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामदेव भारद्वाज एवम महामंत्री का प्रथम बार आगमन पर माला एवम पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री पंडित सत्यपाल पाराशर ने बताया कि मैथिल ब्राह्मण समाज की एकता एवम अखंडता, शिक्षा एवम संस्कार के लिए घर घर जाकर अलख जगाई जायेगी।
महासभा के अंतर्गत संचालित प्रसिद्ध मन्दिर ठाकुर श्री।बिहारीजी महाराज हाथी दरवाजा गोवर्धन का चुनाव 15 सितंबर को मंदिर परिसर में प्रात 11 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न होगा। इस अवसर पर फिरोजाबाद से पधारे रामसेवक वैद्य ने बताया कि मैथिल ब्राह्मण समाज में व्याप्त विभिन्न कुरूतियो को दूर करने जा आह्वान किया गया।
इस अवसर पर पंडित वीरपाल मिश्रा, पं रामजीत झा, पं चेतनस्वरूप शर्मा, पं सुभाष पाराशर, मथुरा नगर अध्यक्ष पं ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष पं देवीचरण देवो शर्मा, संगठन मंत्री पं ऊदल ठेकेदार, पं प्रीति झा, पं राजेंद्र शर्मा, सचिव ओमप्रकाश पसौली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!