न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। शासन द्वारा गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवार के तहत पांच लाख रुपये तथा एपीएल में 50 हजार तक का फायदा ले सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत 20 लाख का निःशुल्क ईलाज का फायदा लिया जा सकता है।
मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम जरहागांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य अमलों द्वारा डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क किया गया और उन्हें योजना की जानकारी दी गई। साथ ही छूटे हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। ग्राम की श्रीमती इंदिरा बाई मिरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए काफी दिनों से सोच रही थी, लेकिन समय के अभाव के कारण वह अपना कार्ड नहीं बनवा पाई थी। आज ग्राम में स्वास्थ्य अमला के द्वारा घर में ही आयुष्मान कार्ड बना कर दिया गया, इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। वहीं श्रीमती प्रितम मिरी ने बताया कि अपना व अपनी 06 माह की बच्ची का आयुष्मान कार्ड बनवाया। जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना ने बताया कि अब आयुष्मान कार्ड बनवाना काफी आसान हो गया है। स्वास्थ्य अमलों द्वारा डोर टू डोर कैम्पेन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके अलावा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है।