इंजीनियर के साथ 20 लाख से अधिक की ठगी करने के मामले में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और दो मोबाइल किए बरामद

स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी। साइबर सेल को ठगी के एक मामले में बढ़ी सफलता हाथ लगी। ऑनलाइन व्यापार की आड़ में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोजपुरा निवासी इंजीनियर हरीश राजपूत पुत्र झुन्नीलाल राजपूत के साथ 20 लाख से अधिक की ठगी करने के मामले में ठगी करने वाले राजस्थान के गिरोह में शामिल एक महिला सहित दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। ये गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस को कई महत्वपूर्ण तथ्य भी हाथ लगे हैं। मंगलवार को एसपी विनोद कुमार ने अपने कार्यालय में इस सफलता की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोजपुरा निवासी इंजीनियर हरीश राजपूत पुत्र झुन्नीलाल राजपूत ने एसपी से शिकायत की कि वह पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। जिसमें कई लोग वेबसाइट के दौरान ऑनलाइन बिजनेस कर रहे थे तथा होटलों आदि में इनवेस्ट कराने का ऑफर दे रहे थे, जिसमें अच्छा प्रोफिट दिखाया जा रहा था। अच्छे प्रोफिट के लालच में साइबर ठगों ने उनसे भी 2067239 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट साइबर थाने में दर्ज कराई गई। एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए साइबर सेल को दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!