महिलाओं एवं बच्चों की जनभागीदारी से कुपोषण के खिलाफ लड़कर सुपोषित भारत साक्षर भारत सशक्त भारत का उद्देश्य पूरा होगा

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी। केन्द्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार,मैनपुरी के द्वारा रूपपुर गांव, में राष्ट्रीय पोषण माह पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया ।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मैनपुरी जयकिशन परिहार ने कहा कि सुपोषित भारत, साक्षऱ भारत, सशक्त भारत का मासिक अभियान देश की जनता को कुपोषण से बचाव के उपाय, सावधानियां और संतुलित आहार की जानकारी दे रहा है। पोषण माह एक राष्ट्रव्यापी त्यौहार के रूप में विकसित हो रहा है,इस अभियान के माध्यम से देश भर में बच्चों,किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को सुपोषित करने के लगातार प्रयास किये जा रहे है अब समय आ गया है कि,आइये पोषण को बढ़ावा दे और कुपोषण के खिलाफ लड़े।
नीरज शर्मा,जिला पंचायत समन्वयक, मैनपुरी ने कहा कि इस पोषण माह 2024 का केंद्र बिंदु एनीमिया, ग्रोथ मॉनिटरिंग,पूरक आहार,पोषण भी-पढ़ाई भी,समग्र पोषण,बेहतर प्रशासन- पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग दैनिक जीवन में कुपोषण को दूर करने सम्बन्धी उपायों को नहीं अपना पाते हैं। आज का यह कार्यक्रम जन जागरूकता का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो लोग यहां उपस्थित हैं उनकी भी जिम्मेदारी है कि अपने सगे संबंधियों को संतुलित आहार के बारे में जानकारी दे।
ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास जल जमाव न होने दें। स्वच्छ पेयजल का उपयोग करें। मच्छरों से बचाव हेतु उपाय करें। उन्होंने कहा कि कुपोषण एक चक्र के रूप में चलता है। अगर यदि मां कुपोषित है तो उसका बच्चा कुपोषित हो सकता है।
ग्राम प्रधान श्रीमती गंगा देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की पोषण अभियान में विशेष भूमिका है जो अपने केन्द्रों के माध्यम से पूरा कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान पोषण से जुड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर कुल 20 विजयी प्रतिभागियों- रूमा देवी,रामबेटी,राजश्री,शकुंतला, वेदवती,प्रीती, लक्ष्मी देवी,सोनम,अनीता,सुनीता देवी,सरोधा देवी,पूजा,मंजू,सरला, रीता,फाल्गुनी,पुष्पा,शीतल,
स्वाति,संतोष कुमारी को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राकेश डावर, योगेंद्र,राजू सहित आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!